ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम 2025 की तिथि घोषित
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE) 2025 की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। छात्र-छात्राएं परीक्षा से पहले ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
![ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम 2025 की तिथि घोषित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम 2025 की तिथि घोषित](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/5Feb2025/05022025124629-0-b3d2adde-86c4-498c-9674-e71033ede478-2025124628.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2025 के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE) की तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता को परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का मौका मिलेगा, जो कि केवल ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/aissee पर उपलब्ध होंगे।
एनटीए द्वारा जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है कि कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए अलग-अलग परीक्षा समय होंगे। कक्षा 6 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक और कक्षा 9 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। छात्रों को अपनी परीक्षा शहर का निर्धारण एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए पहले ही कर लेना होगा, ताकि वे यात्रा की सही योजना बना सकें।
कक्षा 6 के लिए परीक्षा में 125 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कुल 300 अंकों के होंगे, जबकि कक्षा 9 के लिए परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो भी 300 अंकों के होंगे। दोनों कक्षाओं के प्रश्न पत्र में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे, जैसे भाषा, गणित, सामान्य ज्ञान, जनरल इंटेलिजेंस, साइंस और सोशल साइंस।
सभी संबंधित छात्र और उनके माता-पिता अधिक जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।