SBI क्लर्क 2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी 22 फरवरी से परीक्षा शुरू
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड sbi.co.in से डाउनलोड करना होगा। परीक्षा का पैटर्न और महत्वपूर्ण निर्देशों
![SBI क्लर्क 2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी 22 फरवरी से परीक्षा शुरू SBI क्लर्क 2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी 22 फरवरी से परीक्षा शुरू](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/11Feb2025/11022025114336-0-9c43544a-a56d-4f8a-a538-b149ec6458c1-2025114336.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे 10 फरवरी 2025 से अपनी प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले, SBI की आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) पर जाएं।
- "करियर" सेक्शन में जाकर भर्ती संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकालें।
महत्वपूर्ण निर्देश:
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक ओरिजिनल पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। इसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा पैटर्न:
SBI क्लर्क प्रीलिम परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो तीन सेक्शन में बटे होंगे:
- अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न)
- न्यूमेरिकल एबिलिटी (35 प्रश्न)
- रीजनिंग (35 प्रश्न)
परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेन परीक्षा के लिए क्वालीफाई माना जाएगा।
Editor's Picks