Jharkhand Election 2024 : चतरा और लातेहार की जनसभा की केंद्र सरकार पर जमकर बरसे मुकेश सहनी, कहा सरकार गिराने के लिए आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया
Jharkhand Election 2024 : चतरा और लातेहार में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा की सरकार गिराने के लिए आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया...पढ़िए आगे
PATNA : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज झारखंड चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार अभियान के अंतिम दिन न केवल केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा बल्कि प्रदेश की हेमंत सरकार की जमकर तारीफ की।
चतरा और लातेहार विधानसभा के बालूमाथ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि केंद्र की तानाशाही सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है। इसे न संविधान पर भरोसा है नहीं इसे सामाजिक न्याय से कोई मतलब है। उन्होंने कहा कि हमलोग सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले लोग है तथा हमारी विचारधारा एक है।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की तानाशाही सरकार पहले तो गरीबों की सरकार हेमंत सरकार को गिराने का प्रयास किया, जब ऐसा नहीं हुआ तो आदिवासी मुख्यमंत्री को गलत आरोप में जेल भेज दिया।
'सन ऑफ मल्लाह ' के नाम से चर्चित सहनी ने जोर देकर कहा कि प्रदेश सरकार ने यहां गरीबों और महिलाओं के लिए कई कल्याण के काम किए गए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने लोगों से चतरा में राजद प्रत्याशी और लातेहार से झामुमो प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।
देबांशु प्रभात की रिपोर्ट