किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या कर शव को काटकर सूटकेस में छिपाया

किराये के विवाद में खौफनाक हत्या: बकाया किराया मांगने गई मकान मालकिन की किरायेदार ने हत्या कर दी. आरोपियों ने शव के टुकड़े किए फिर उसे सूटकेस में भरकर बेड में छिपा दिए.

किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या कर शव को काटकर सूटकेस में छिपाया- फोटो : NEWS 4 NATION

एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक किरायेदार दंपति ने अपनी मकान मालकिन, दीपशिखा शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दीपशिखा पिछले 6 महीने का बकाया किराया मांगने के लिए किरायेदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति के फ्लैट पर गई थीं। इसी दौरान पैसों को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दंपति ने मिलकर उनका गला दबा दिया।


शव के टुकड़े कर सूटकेस में छिपाया

हत्या करने के बाद आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। उन्होंने मृतका के शरीर को टुकड़ों में काटकर एक लाल रंग के सूटकेस में भर दिया और उसे बेड के अंदर छिपा दिया। आरोपियों का इरादा मौका मिलते ही शव को सोसाइटी से बाहर ले जाने का था, लेकिन इससे पहले ही उनकी पोल खुल गई। इस क्रूरता ने पूरी सोसाइटी के लोगों को सदमे में डाल दिया है।


CCTV फुटेज से हुआ खुलाशा

जब दीपशिखा देर रात तक अपने घर नहीं लौटीं, तो उनके पति उमेश शर्मा और परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि दीपशिखा शाम को किरायेदार के फ्लैट में दाखिल तो हुई थीं, लेकिन बाहर निकलते हुए नहीं दिखीं। शक होने पर परिजन जब फ्लैट पर पहुंचे, तो आरोपी दंपति वहां से भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पड़ोसियों की मदद से मौके पर ही दबोच लिया गया।


पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

यह खौफनाक वारदात को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित 'ऑरा चिमेरा' सोसाइटी में अंजाम दिया गया।सूचना मिलते ही थाना नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट की तलाशी ली, जहाँ से बेड में छिपाया गया सूटकेस और शव बरामद हुआ। एसीपी उपासना ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।