Bihar Crime:मुजफ्फरपुर के बाद मोतिहारी में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतख़ोर महिला पर्यवेक्षिका 4000 रुपये की घूस के साथ गिरफ्तार, विजलेस के एक्शन से घूसखोरों में हड़कंप

Bihar Crime: बेगूसराय, मुजफ्फरपुर के बाद मोतिहारी में निगरानी की बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतख़ोर महिला पर्यवेक्षिका 4000 रुपये की घूस के साथ गिरफ्तार किया है......

मुजफ्फरपुर के बाद मोतिहारी में निगरानी की बड़ी कार्रवाई- फोटो : social Media

Bihar Crime: बेगूसराय के बाद मुज़फ्फरपुर के बाद मोतिहारी में  घूसखोर अधिकारियों पर निगरानी ने शिकंजा कस दिया है। मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर अंचल के नाज़िर श्याम कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा और पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। इसी बीच निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आगनबाड़ी सेविका को गिरफ्तार कर लिया है। केसरिया के नौनिहाल निवाला में शिक्षा और विकास की आड़ में चल रहा भ्रष्टाचार अब खुला किताब बन गया। निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आगनबाड़ी सेविका से 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए महिला पर्यवेक्षिका अंबालिका कुमारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई केसरिया सीडीपीओ कार्यालय में की गई, जहां आरोपित को तुरंत हिरासत में लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, महिला पर्यवेक्षिका अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नौनिहाल निवाला की आगनबाड़ी सेविकाओं से अवैध धन की मांग कर रही थी। पीड़ित सेविका की शिकायत पर निगरानी टीम ने पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए पर्यवेक्षिका को पकड़ लिया।

निगरानी विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और घूसखोरी पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम है। गिरफ्तारी के बाद अंबालिका कुमारी को आगे की कानूनी कार्रवाई और न्यायिक प्रक्रिया के लिए संबंधित अधिकारियों के हवाले किया गया है।

स्थानीय लोग इस कार्रवाई से काफी राहत महसूस कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि आगे भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होती रहेगी। यह घटना यह साबित करती है कि निगरानी विभाग भ्रष्टाचार के खिलाफ सख़्ती से कदम उठा रहा है और पद का दुरुपयोग करने वालों को नहीं बख़्शा जाएगा।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार