Ara Crime: हथियारबंद अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर

Ara Crime: भोजपुर जिले में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है जिसके कारण हर दिन बदमाश किसी ना किसी अपराधिक घटनाओं को आसानी से अंजाम देते नजर आ रहे हैं....

Ara Crime
हथियारबंद अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार को मारी गोली- फोटो : Reporter

Ara Crime: बिहार के आरा जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव में अपराधियों ने एक कपड़ा दुकानदार को गोली मार दी। यह घटना पुराने विवाद का नतीजा है। गोली लगने से दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल दुकानदार की पहचान देव शंकर प्रसाद के रूप में हुई है। गोली उनके दाहिने कंधे के नीचे लगी है। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

देव शंकर प्रसाद ने बताया कि उनके पड़ोसी नित्यानंद राय के साथ तीन साल से छज्जा निकालने को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में दोनों परिवारों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गुरुवार की रात जब वह दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तो तेलाढ़ पुल के पास नित्यानंद राय के भतीजे रोहित और उसके दोस्त प्रिंस से उनकी बहस हो गई। इसी दौरान प्रिंस कुमार ने उन्हें गोली मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही अगिआंव बाजार थाना प्रभारी प्रियंका गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू कर दी।

रिपोर्टर : आशीष कुमार

Editor's Picks