Bihar Crime: हथियारबंद बदमाशों ने छात्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी!
Bihar Crime: हथियारबंद बदमाशों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
Bihar Crime: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र स्थित जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर 1 में शनिवार की सुबह अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक छात्र को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली छात्र के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है, जो आर-पार हो गई। घटना के बाद घायल छात्र को उसके दोस्त और भाई आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।
घायल छात्र की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव निवासी सुनील कुमार के 19 वर्षीय पुत्र शिखर यादव के रूप में हुई है। शिखर बी.ए. पार्ट वन का छात्र है और वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर 1 में किराए के मकान में रहता है।
घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस तुरंत आरा सदर अस्पताल पहुंची और घायल युवक से मिलकर घटना की जानकारी ली। पुलिस अब इस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है।
घायल शिखर यादव ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले कतीरा मोहल्ले के कुछ लड़कों के साथ उसका झगड़ा हुआ था, हालांकि बाद में मामला शांत हो गया था। शनिवार की सुबह जब वह जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर 1 स्थित अपने घर से बाहर समोसा खाने के लिए जा रहा था, तभी गली में ही एक बाइक पर सवार दो मुंह बांधे हुए युवकों ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
शिखर यादव ने पूर्व में हुए विवाद को लेकर गोली मारे जाने की आशंका जरूर जताई है, लेकिन उसने किसी भी खास युवक पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसे गोली किसने और क्यों मारी। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। इस घटना से जगदेव नगर मोहल्ले में दहशत का माहौल है।
रिपोर्ट-आशीष कुमार