Bihar Crime:भोजपुर में सड़क किनारे पेंटर का शव मिला, बेटे ने शादी समारोह में चाकू मारकर हत्या का लगाया आरोप

Bihar Crime: भोजपुर में हरी पासवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।....

भोजपुर में सड़क किनारे पेंटर का शव मिला- फोटो : reporter

Bihar Crime: भोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड के गजरागंज निवासी 45 वर्षीय हरी पासवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। रविवार की सुबह उनका शव धोबहां गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा मिला। शव की हालत और घटनास्थल से बरामद मोबाइल के आधार पर परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई।

सूचना मिलते ही धोबहां थानाध्यक्ष वर्षा रानी घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र की बारीकी से छानबीन की। शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और शादी समारोह से जुड़े लोगों के बयान, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और घटनास्थल के साक्ष्यों को खंगाल रही है।

मृतक के बेटे गोलू कुमार ने आरोप लगाया कि उनके पिता की हत्या शादी समारोह में चाकू मारकर की गई। गोलू के मुताबिक, उनके पिता पहली बार गांव के संजय नामक व्यक्ति के साथ हलवाई का काम करने किसी लग्न में गए थे। रात में पार्टी के दौरान झगड़ा हुआ और उसके बाद पिता घर लौटते समय उन्हें फोन भी किया था, लेकिन गोलू सोने के कारण कॉल रिसीव नहीं कर सके।

गोलू ने स्पष्ट किया कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वहीं सहकर्मी संजय ने केवल इतना कहा कि पार्टी में झगड़ा हुआ था और हरी पासवान वहां से निकल गए थे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि झगड़े का क्या कारण था और हत्या की योजना किसने बनाई।

पुलिस फिलहाल मोबाइल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शादी समारोह में मौजूद लोगों की गतिविधियों को खंगाल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मृतक की मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

रिपोर्ट- आशीष कुमार