Bihar firing on Train : आरा के पास सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव और फायरिंग, अवैध शराब गिरोह के खूनी तांडव से दहशत मे यात्री

Bihar firing on Train : दिल्ली–हावड़ा मेन रेल लाइन पर अपराधियों ने ऐसा दुस्साहस दिखाया, जिससे रेलवे सुरक्षा और कानून-व्यवस्था दोनों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।

आरा के पास सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव और फायरिंग- फोटो : social Media

Bihar firing on Train : दिल्ली–हावड़ा मेन रेल लाइन पर अपराधियों ने ऐसा दुस्साहस दिखाया, जिससे रेलवे सुरक्षा और कानून-व्यवस्था दोनों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। आरा के नजदीक चालीसवां पुल और जमीरा हॉल्ट के बीच बदमाशों ने सीमांचल एक्सप्रेस को निशाना बनाते हुए पहले चेनपुलिंग की, फिर रोड़ेबाजी और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात अपराधियों ने कम से कम तीन से चार राउंड गोलियां चलाईं, जबकि पथराव में ट्रेन की एक जनरल बोगी के शीशे टूट गए। गनीमत रही कि इस सनसनीखेज वारदात में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

घटना शनिवार की रात करीब सवा एक से दो बजे के बीच की है, जब पहले से लेट चल रही सीमांचल एक्सप्रेस जमीरा हॉल्ट के पास पहुंची। तभी कुछ बदमाशों ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दी। जैसे ही ट्रेन में सवार एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने टॉर्च जलाकर हालात का जायजा लिया, ट्रैक के आसपास घात लगाए बैठे बदमाशों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान गोलियों की गूंज से पूरा इलाका थर्रा उठा। करीब 25 मिनट तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही और यात्रियों में अफरातफरी व दहशत का माहौल बना रहा।

सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए हैं। देर रात रेल लाइन के पास हुई फायरिंग से आसपास के इलाकों में भी सनसनी फैल गई। मौके पर आरा सदर एसडीपीओ वन राज कुमार साह, रेल डीएसपी कंचन राज, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार और जीआरपी-आरपीएफ की टीम पहुंचकर जांच में जुटी।

फायरिंग और पथराव के मामले में ट्रेन में सवार एस्कॉर्ट पार्टी के जवान संजीव कुमार के बयान पर मुफस्सिल थाने में दस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच में सामने आया है कि मामला अवैध शराब के धंधे से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि चेनपुलिंग के दौरान अपराधी ट्रेन से पांच-छह बड़े झोले उतारकर फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी है, जबकि इस वारदात ने रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।