बाढ़ में सनसनीखेज वारदात : युवक पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश, PMCH रेफर

Crime in Patna- फोटो : news4nation

Bihar News :  पटना जिले के बाढ़ के सालिमपुर थाना क्षेत्र के रुपस मरुआही गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक को पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की गई। घायल युवक चीकू कुमार इस हमले में गंभीर रूप से झुलस गया है। उसका पैर बुरी तरह जल गया, जिसके बाद उसे तत्काल बख्तियारपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।


जख्मी चीकू कुमार ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं, पीड़ित के पिता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई, जिसके कारण उसका पैर झुलस गया है।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। बख्तियारपुर एसडीपीओ आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के लिखित बयान के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है।


गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रवि शंकर की रिपोर्ट