Bihar Crime News:गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला औरंगाबाद, घात लगाए बदमाशों ने युवक को करीब से दागी तीन गोली , इलाक़ा सहमा

Bihar Crime News: अपराध की दुनिया के बेरहम खेल में बदमाशों ने घर पर चढ़कर एक युवक पर करीब से गोलियाँ झोंक दीं, जैसे किसी पुराने हिसाब का सीधा-सपाट क्लीन फिनिश करना हो।

घात लगाए बदमाशों ने युवक को करीब से दागी तीन गोली- फोटो : reporter

Bihar Crime News: अपराध की दुनिया के बेरहम खेल में बदमाशों ने घर पर चढ़कर एक युवक पर करीब से गोलियाँ झोंक दीं, जैसे किसी पुराने हिसाब का सीधा-सपाट क्लीन फिनिश करना हो। गोलीबारी के बाद घायल युवक राहुल कुमार को परिजनों ने खून में लथपथ हालत में सदर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे नाज़ुक हालत में बड़े सेंटर के लिए रेफर कर दिया।औरंगाबाद का अहरी मुहल्ला एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा। 

घटना औरंगाबाद  नगर थाना क्षेत्र के अहरी मोहल्ले की है। घायल राहुल ने सीधा बयान दिया कि हम धान की कटनी करवाकर लौट रहे थे और अपने डेरा से जैकेट लेने आए थे। तभी पहले से घात में बैठे चुन्नू पांडे और अंकित पांडे ने हमें निशाना बनाकर गोली चलाना शुरू कर दिया। चार गोली दागी गई तीन सीधे हमें लगीं। बयान में आए नाम किसी पुरानी दुश्मनी, रंजिश या सेटिंग-बिगाड़ की तरफ इशारा करते हैं।

राहुल कुमार, ओबरा थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी अनिल शर्मा का पुत्र है और अहरी में डेरा लेकर बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के साथ-साथ अपना व्यवसाय भी करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपितों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और दोनों इलाके के बदमाश बताए जाते हैं।

सदर एसडीपीओ संजय पांडे ने बताया कि घायल के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार युवक को तीन गोलियाँ लगी हैं एक सीने के पास, दो कंधे और बांह के हिस्से में जो उसकी हालत को बेहद गंभीर बना देती हैं।

अहरी मुहल्ले में लोगों में दहशत साफ झलक रही है। लोग धीमी आवाज़ में कह रहे हैं रात में फिर वही गोलियों का खेल हो गया… इलाक़े पर फिर से अपराधियों का खौफ लौट आया। पुलिस की तफ़्तीश तेज़ है, लेकिन शहर में यह सवाल तैर रहा है आखिर अहरी में किसने किसके इशारे पर  सूली-साफ करने का प्लान तैयार किया?

दीनानाथ मौआर का रिपोर्ट