Bihar Crime: पूजा के पंडाल में चली गोली, सरस्वती पूजा का जश्न बना जख़्म, युवक को मुंह में लगी गोली, हालत नाज़ुक

Bihar Crime: सरस्वती पूजा की भक्ति और उल्लास के बीच अचानक गोलियों की गूंज ने पूरे मोहल्ले को दहशत में झोंक दिया। ..

सरस्वती पूजा का जश्न बना जख़्म- फोटो : reporter

Bihar Crime: सरस्वती पूजा की भक्ति और उल्लास के बीच अचानक गोलियों की गूंज ने पूरे मोहल्ले को दहशत में झोंक दिया। बिहार के  बेगूसराय के रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरालाल चौक स्थित तरबन्ना मोहल्ले में पूजा के दौरान शामिल एक युवक को गोली लगने से इलाके में सनसनी फैल गई। ज़ख़्मी युवक की पहचान अजय राम के 22 वर्षीय पुत्र निक्की कुमार के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली युवक के मुंह में लगी है, जिससे उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

परिजनों के मुताबिक, मोहल्ले में सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमा स्थापित की गई थी। शनिवार की शाम निक्की कुमार पूजा में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। घर वालों को अंदाज़ा भी नहीं था कि पूजा का यह रास्ता उसे अस्पताल के बेड तक ले जाएगा। कुछ देर बाद उसके दोस्तों ने घर पहुंचकर खबर दी कि निक्की को गोली लग गई है। यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई।

बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद निक्की को उसके दोस्त ही शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस हरकत में आई। सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायल युवक व उसके परिजनों से पूछताछ की। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि गोली कैसे चली और किसने चलाई। यही रहस्य इस मामले को और पेचीदा बना रहा है।

पुलिस ने अस्पताल पहुंचे एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि सरस्वती पूजा के दौरान कोई युवक हथियार के साथ मौजूद था और उसी के हाथ से गोली चल गई, जो निक्की को जा लगी। सवाल यह भी है कि पूजा जैसे धार्मिक आयोजन में हथियार आखिर पहुंचा कैसे?

सदर डीएसपी आनंद पांडे ने बताया कि घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है—चाहे वह दुर्घटनावश चली गोली हो या किसी साजिश का हिस्सा। फिलहाल पूजा का माहौल खौफ में तब्दील हो चुका है और इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

सरस्वती की आराधना के बीच यह वारदात कई सवाल छोड़ गई है आस्था के पंडाल में हथियार क्यों, और गोली किसकी ज़ुबान से चली? जवाब जांच के बाद ही सामने आएंगे, लेकिन फिलहाल एक युवक ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।