Bihar Bomb Threat: बिहार के कई कोर्टों को उड़ाने की धमकी, क़ानून के क़िले में हड़कंप, अलर्ट मोड पर बेगूसराय-मुजफ्फरपुर- सीवान- भागलपुर

Bihar Bomb Threat: बिहार में इंसाफ़ के क़िले को दहलाने की साज़िश का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है।

बिहार के3 कोर्ट उड़ाने की धमकी- फोटो : reporter

Bihar Bomb Threat: बिहार में इंसाफ़ के क़िले को दहलाने की साज़िश का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। सीवान, बेगूसराय, भागलपुर और मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल ने न्यायिक गलियारों में अफ़रा-तफ़री मचा दी। जैसे ही बेगूसराय जिला जज को धमकी भरा मेल मिला, पूरे कोर्ट कैंपस में सायरन की तरह अलर्ट बज उठा। जिला जज ने फ़ौरन पुलिस को इत्तला दी और माइक से ऐलान कर कोर्ट परिसर खाली कराने का हुक्म जारी किया गया।

पल भर में वकील, मुवक्किल और स्टाफ़ को सुरक्षित ठिकानों पर जाने का निर्देश दिया गया। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी में लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और टेक्निकल टीम मौके पर तैनात कर दी गई। हर आने-जाने वाले पर पैनी नज़र रखी गई, ताकि किसी भी नापाक हरकत को नाकाम किया जा सके।

इसी बीच, मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट को भी ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे वहां भी हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर को एहतियातन खाली कराया गया और सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों को जोड़कर देखा जा रहा है और ई-मेल के सोर्स, आईपी एड्रेस और डिजिटल फुटप्रिंट की गहन जांच चल रही है।

अधिकारियों ने साफ़ किया है कि यह दहशत फैलाने की साज़िश हो सकती है, लेकिन किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लिया जाएगा। कोर्ट प्रशासन और जिला पुलिस अलर्ट मोड में हैं, जबकि साइबर सेल धमकी देने वालों तक पहुंचने के लिए तकनीकी जाल बिछा चुकी है।

सीवान सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिले के एसपी- डीएम को ईमेल भेज कर यह धमकी दी गई है। पुलिस प्रशासन ने वकीलों को 12 बजे तक कोर्ट परिसर में जाने पर पांबंदी लगा दी है। पुलिस की टीम ने परिसर में पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया है।

भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। यह धमकी जजशिप की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजे गए एक मेल के जरिए दी गई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट प्रशासन ने तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। सिविल कोर्ट के प्रशासनिक प्रभारी ने पत्र संख्या 50/2026 के माध्यम से जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर और एसपी नवगछिया को पूरे मामले से अवगत कराया है।पत्र में कोर्ट परिसर में एंटी बम स्क्वॉड, एंटी-सैबोटेज टीम और स्निफिंग डॉग स्क्वॉड से सघन तलाशी की मांग की गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने का अनुरोध किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। साइबर सेल की टीम धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मेल किसने और कहां से भेजा। फिलहाल कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

घटना के बाद वकीलों और आम लोगों में डर का माहौल है, वहीं प्रशासन का दावा है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। सवाल यह है कि इंसाफ़ के दरबार को दहलाने की यह कोशिश किसने और क्यों की? इसका पर्दाफ़ाश जांच के बाद ही होगा, लेकिन फिलहाल बिहार के कोर्ट सुरक्षा घेरे में हैं और हर संदिग्ध हरकत पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।

बेगूसराय से अजय शास्त्री , भागलपुर से अंजनी कश्यप, मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट