Crime In Begusarai: बेगूसराय में चोरों ने 30 लाख के गहने किए पार, एक रात में तीन दुकानों में चोरी से पुलिस की उड़ी नींद

Crime In Begusarai:बेगूसराय में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला जहां चोरों ने एक साथ तीन सोना चांदी दुकान का शटर तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

चोरों ने 30 लाख के गहने किए पार,- फोटो : Reporter

Crime In Begusarai:बेगूसराय में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है। सिंघौल थाना क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत में चोरों ने एक साथ तीन सोना-चांदी की दुकानों का शटर तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।चोरों ने लगभग 30 लाख रुपये से अधिक के जेवरात चुराए हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब लोग दुकानों के पास पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

चोरों ने बड़ी चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा और उसके बाद चोरी की। दुकान से कुछ ही दूरी पर उन्होंने सोना-चांदी का डिब्बा फेंक दिया।

फिलहाल, सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री