Bihar Crime: दुपट्टा खींचने से भड़की बारात, जमकर चला लाठी-डंडा, कई लोग हुए घायल

Bihar Crime: एक बारात खुशियों के बीच अचानक दहशत और मारपीट का मैदान बन गई।जब दूल्हा समीप के एक मंदिर में प्रणाम करने के लिए गया, तभी गांव के ही दूसरे टोला के एक युवक ने बारात में शामिल नाबालिग लड़की का दुपट्टा खींच लिया। ..

दुपट्टा खींचने से भड़की बारात- फोटो : X

Bihar Crime: एक बारात खुशियों के बीच अचानक दहशत और मारपीट का मैदान बन गई।भागलपुर जिले के ईशीपुर थाना क्षेत्र के बाराहाट इलाके में रविवार देर शाम एक लड़की का दुपट्टा खींचे जाने पर शुरू हुआ विवाद देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गया। बारात झारखंड के एक गांव के लिए निकली थी और महिलाएं-पुरुष सभी जश्न में डांस करते आगे बढ़ रहे थे।

इस दौरान, जब दूल्हा समीप के एक मंदिर में प्रणाम करने के लिए गया, तभी गांव के ही दूसरे टोला के एक युवक ने बारात में शामिल नाबालिग लड़की का दुपट्टा खींच लिया। लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। घबराई लड़की किसी तरह उठकर भागने लगी, लेकिन तभी आरोपी युवक के परिवार की कुछ महिलाओं ने भी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

कुछ ही पलों में स्थिति गंभीर हो गई। आरोपी युवक के टोले के कई लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए और उन्होंने बारातियों पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हुई इस झड़प में कई लोग घायल हो गए। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि बारातियों में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार और इंस्पेक्टर अरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति शांत कराई।इधर, दूल्हे के पिता ने थाने में लिखित आवेदन देकर आठ नामजद और लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि मारपीट के दौरान जब बाराती गाड़ी छोड़कर भागे तो अवसर का लाभ उठाते हुए आरोपियों ने दूल्हे की गाड़ी में रखे जेवर चोरी कर लिए।

दूल्हे ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान उसके भाई के हाथ की चांदी की ब्रेसलेट, चेन और बारात में शामिल एक लड़की का गले का सोने का चेन तक गायब हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना के बाद सभी बाराती डरे-सहमे हुए हैं और शादी की खुशियां कई परिवारों के लिए तनाव और सदमे में बदल गई हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।