Bihar Crime:जन्मदिन में नर्तकी के ठुमके देखकर कर बहके युवक ने राइफल लहराकर की फायरिंग, अब वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार
Bihar Crime: बिहार में कानून को ठेंगा दिखाने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है।जश्न के नाम पर गोलियों की बरसात ने यह साबित कर दिया कि दबंगई और रसूख के नशे में कुछ लोग कानून को खिलौना समझ बैठे हैं।
Bihar Crime: बिहार में कानून को ठेंगा दिखाने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दीउल गांव में जन्मदिन की महफिल उस वक्त दहशत का अड्डा बन गई, जब केक और गानों के बीच राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। 25 दिसंबर को हुई इस वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसने पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बेखौफ होकर राइफल में गोली लोड करता है और फिर उसे दूसरे शख्स को थमा देता है। दूसरा व्यक्ति भोजपुरी गाने की धुन पर झूमते हुए खुलेआम फायरिंग करता नजर आता है। जश्न के नाम पर गोलियों की बरसात ने यह साबित कर दिया कि दबंगई और रसूख के नशे में कुछ लोग कानून को खिलौना समझ बैठे हैं।
सूत्रों के मुताबिक यह राइफल जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख पति चंदेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ साधु यादव की बताई जा रही है। यानी मामला सिर्फ एक जन्मदिन की मस्ती तक सीमित नहीं, बल्कि इसके पीछे रसूख और हथियारों की हनक की बू साफ नजर आ रही है। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और फायरिंग करने वाले आरोपी को दबोच लिया गया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से राइफल जब्त की और साथ ही भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए। भोजपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि जश्न के नाम पर फायरिंग करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मामले में आर्म्स एक्ट के तहत सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
इस पूरे मामले पर भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार को जब्त किया गया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही जिस लाइसेंस पर यह राइफल दर्ज है, उसकी अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेजा जा रहा है।
पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि जन्मदिन समारोह में और कौन-कौन लोग मौजूद थे, किसके इशारे पर फायरिंग हुई और क्या इससे पहले भी ऐसे तमाशे किए गए हैं। साफ है कि भोजपुर में यह मामला सिर्फ एक फायरिंग का नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने का है और अब इस चुनौती का जवाब पुलिस सख्ती से देने के मूड में है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार