Bihar Crime: बिस्किट की आड़ में शराब का जखीरा बरामद, 10 चक्का कंटेनर से 60 लाख की विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Bihar Crime:मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब की ओर से एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार के मुजफ्फरपुर की तरफ भेजी जा रही है। ट्रक में बिस्किट के पैकेट्स की आड़ में बड़ी चालाकी से...

बिस्किट की आड़ में शराब का जखीरा बरामद- फोटो : reporter

Bhojpur: जिले में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने अवैध शराब तस्करों के मंसूबों पर करारा प्रहार करते हुए एक बड़ी खेप को पकड़ा है। जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान के तहत मद्यनिषेध विभाग को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त कार्रवाई में एक 10 चक्का कंटेनर से करीब 60 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है, जबकि एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब की ओर से एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार के मुजफ्फरपुर की तरफ भेजी जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त ने निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। दिनांक 12 जनवरी 2026 को मद्यनिषेध इकाई पटना, बिहार के सहयोग से बक्सर- आरा मुख्य मार्ग पर इटवा मोड़ के पास, थाना शाहपुर, जिला भोजपुर में वाहन जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान एक संदिग्ध 10 चक्का कंटेनर (निबंधन संख्या UP38AT-7282) को रोका गया। जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें बिस्किट के पैकेट्स की आड़ में बड़ी चालाकी से छिपाकर रखी गई अवैध विदेशी शराब का जखीरा बरामद हुआ। मौके से कंटेनर चालक सुनील राय, पिता किशोर राय, निवासी बहिलवाड़ा, वार्ड नंबर-02, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में पाया गया कि जप्त शराब चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। कुल मिलाकर 4752 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त की गई है, जिसकी बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार तस्कर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। इस छापेमारी दल में निरीक्षक अनिल कुमार के साथ सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार, सहायक अवर निरीक्षक धीरज कुमार, मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने साफ किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी। इस बड़ी कार्रवाई के बाद शराब तस्करी के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार