Patna Crime News: पुणे की व्यवसायी की बिहार में हत्या, पुलिस ने तीन को किया गरिफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
Patna Crime News: राजधानी पटना से साइबर अपराधियों ने पुणे के व्यवसायी का अपहरण किया फिर व्यवसायी को नालंदा ले जाकर मौत के घाट उतार दिया इस मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

Patna Crime News: पटना में साइबर अपराधी ठगी के साथ साथ हत्या जैसी घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला 12 अप्रैल का है। जब पुलिस को जहानाबाद के घोसी थाने के मननपुर व झुनकी के बीच एनएच 33 सड़क किनारे एक लावारिश हालात में शव मिला था। बाद में शव की पहचान महाराष्ट्र के पुणे निवासी लक्ष्मण साधु शिंदे के रूप मे हुई। जिनकी पोस्टमार्टम में हत्या करने की पुष्टि हुई। मृतक की पहचान उनके साढू विशाल लवाजी लोखंडे ने की। जिनके द्वारा पटना के एयरपोर्ट थाने में गायब होने का केस दर्ज कराया था।
पुणे के व्यवसायी की पटना में हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक 11 अप्रैल की सायं 5 बजे पुणे से पटना के लिए हवाई जहाज से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जांच के अनुसार साइबर अपराधी ने मृतक को किसी मित्र के नाम पर फोन कर पटना बुलाया था। पटना एयरपोर्ट से साइबर अपराधियों ने कार में बिठाकर नालंदा लेकर सुनसान जगह पहुंचे। जहां उसके साथ मारपीट कर परिजनों से रुपए मंगवाने लगे। जिसकी जानकारी परिजनों ने पटना पुलिस को दी। जिसके बाद पटना पुलिस ने केस दर्ज कर व्यवसाई की तलाश शुरू की।
पुलिस ने 3 को किया गरिफ्तार
पुलिस के द्वारा गायब हुए व्यवसायी की तस्वीर के सर्कुलेट के कारण 12 अप्रैल को जहानाबाद के घोसी एनएच से मिले शव का पहचान हुआ और एयरपोर्ट थाने को सूचना मिली। जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान लक्ष्मण साधु शिंदे के रूप में की। मृतक लक्ष्मण साधु शिंदे महाराष्ट्र के पुणे में कबाड़ी का व्यवसाय करते थे। संभावना है कि अपराधी अपने मनशुबे में कामयाब नहीं हुए जिस वजह से व्यवसायी की हत्या नालंदा में की और शव को जहानाबाद में एनएच सड़क किनारे फेंक फरार हुए। इधर पटना पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं 12 संदिग्धों से भी पुलिस की पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस की इस मामले में तफ्तीश जारी है और जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट