Bihar Crime News : बमबाजी से दहला दरभंगा, कपड़ा व्यवसायी सहित दो को मारी गोली, 10 की संख्या में आए अपराधियों ने मचाया आतंक

bomb blas in Darbhanga
bomb blas in Darbhanga- फोटो : news4nation

Bihar Crime News : दरभंगा में बेखौफ बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी सहित दो लोगों को गोली मार दी. इतना ही दहशत कायम के के लिए बदमाशों ने बमबाजी भी की. अपराधियों का यह आतंक दरभंगा के एपीएम थानाक्षेत्र के बलहा गांव में हुआ. यहां बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे कपड़ा व्यवसायी को गोली मारी गई. 


घायल कपड़ा व्यवसायी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है. उसके सीने में गोली है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित को  डीमएमसीएच ने बेहतर इलाज के लिये ले जाया गया जहां से बाद में उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर  कर दिया गया. 


बताया जा रहा है कि अपराधी करीब 10 की संख्या में थे जिन्होंने बमबाजी और गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया.  


वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Editor's Picks