Breaking News: पटना में फिर हुआ रात के अंधेरे में धायं धायं, बेखौफ अपराधियों ने सरेआम युवक को गोलियों से भूना
Breaking News: राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। अपराधियों ने बीच सड़क पर एक युवक को गोलियों से भून दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
Patna News: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां एक बार फिर अपराधियों ने आधी रात में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार 06 जुलाई की है। बताया जा रहा है कि खगौल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के सामने अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
अचानक आए और गोलियों से भूना
मृतक की पहचान मुस्तफापुर निवासी अजीत (उम्र करीब 50 वर्ष) के रूप में की गई है। जानकारी अनुसार अजीत कुमार निजी स्कूल संचालक हैं। घटना रविवार रात करीब 11:15 बजे हुई। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने अचानक अजीत पर गोलियां चला दीं। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही खगौल पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम के सहयोग से घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर अपराधियों की पहचान में जुट गई है।
पत्नी से चल रहा था विवाद
मृतक अजीत मूल रूप से मुस्तफापुर गांव के रहने वाले थे और फिलहाल खगौल के लेखानगर स्थित एक अपार्टमेंट में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। लेखानगर में ही उनका आरएन नामक स्कूल भी संचालित है। करीब 15 साल पहले अजीत ने प्रेम विवाह किया था जिससे परिवार के कुछ लोग नाराज चल रहे थे। हाल के दिनों में उनका अपनी पत्नी से भी विवाद चल रहा था। जिस कारण वे अक्सर अपने गांव मुस्तफापुर चले जाते थे जहां उनके 95 वर्षीय वृद्ध पिता नरेश चंद्र प्रसाद रहते हैं। रविवार की रात भी अजीत अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए स्कूटी से गांव जा रहे थे।
घात लाए अपराधियों ने मारी गोली
इसी दौरान डीएवी स्कूल के पास घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही उनकी स्कूटी दूर जा गिरी और अजीत घटनास्थल पर ही गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटना स्थल पर पहुंचे पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से पुलिस की बातचीत हुई है। घटना का कारण पता लगाया जा रहा है। एसडीपीओ दानापुर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट