Rohtas Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा रोहतास, आभूषण कारोबारी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

Rohtas Crime: रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

गोली मारकर हत्या
आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या- फोटो : reporter

Rohtas Crime:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला रोहतास का है। जहां एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा है। जानकारी अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के गंज भड़सरा में एक आभूषण कारोबारी प्रिंस कुमार सेठ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।

कारोबारी की गोली मारकर हत्या

जिसके बाद अपराधी कारोबारी का आभूषण वाला झूला भी छीन कर फरार हो गए हैं। मिली जानकारी अनुसार गंज भरसरा में अपना दुकान बंद कर आभूषण कारोबारी प्रिंस कुमार अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसके बाइक का पीछा किया और गोली मार दी। जिसके बाद आभूषण का झोला छीनकर भाग गए। गोलियों को आवाज से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। 

जांच में जुटी पुलिस

आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को पास के ही एक निजी अस्पताल में लाया। लेकिन इलाज के दौरान ही प्रिंस कुमार सेठ की मौत हो गई। उधर रोहतास के एसपी घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मृतक की पत्नी कुछ पारिवारिक विवाद के बारे में भी बता रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। वारदात के बाद परिजन हताश हैं तथा कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने की स्थिति में नहीं है। वहीं पुलिस फिलहाल लूट के दौरान हत्या के थ्योरी पर कुछ भी नहीं कह रही है। पुलिस इसे पुरानी रंजिश बता रही है। फिलहाल वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।


रोहतास से रंजन की रिपोर्ट  

Editor's Picks