Bihar News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, आरा में बदमाशों ने सरेआम युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप
Bihar News: आरा में बेखौफ अपराधियों ने युवक को सारेआम ठोक दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

Bihar News: आरा के नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड मोहल्ले में बुधवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के पेट के दाहिने हिस्से में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे पहले आरा सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।
घटना से इलाके में सनसनी
गोलीबारी की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही नवादा थाना प्रभारी बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घायल युवक की पहचान अभिनय कुमार (24 वर्ष) पिता गोविंद वर्मा, निवासी वार्ड नंबर 44, गोढना रोड के रूप में हुई है। उसने बताया कि बुधवार शाम वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से आटा लेने जा रहा था। जैसे ही वह बाइक पर बैठने लगा अनाइठ मोहल्ला निवासी एक युवक आया और उस पर गोली चला दी।
गोली मारने की वजह अब तक साफ नहीं
अभिनय कुमार ने अनाइठ मोहल्ला निवासी 'देव' नामक युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। हालांकि, उसने देव के साथ किसी भी तरह के विवाद या दुश्मनी से इनकार किया। हमलावर ने अभिनय को गोली क्यों मारी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच सामने आने की उम्मीद है।
आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट