Bihar News: पटना में फिर हुई हर्ष फायरिंग, मौर्या होम्स के भूमि पूजन के दौरान खूब चली गोलियां, इलाके में दहशत

Bihar News: राजधानी पटना में एक बार फिर हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। इस बार फायरिंग मौर्या होम्स के भूमि पूजन के दौरान हुई है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।

Harsh Firing
Harsh Firing in patna - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय जहां एक ओर बढ़ते हर्ष फायरिंग मामलों को लेकर सूबे के आलाधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे रखा है। तो वहीं दूसरी ओर ऐसे मामलें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों के संज्ञान में आते ही कई हथियारों को जब्त कर दर्जन भर लोगों की गिरफ्तारी भी की जा रही है। इसके बावजूद कुछ लोगों के द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। 

ताजा मामला पटना का है। पटना में ऑटोमैटिक पिस्टल से भूमि पूजन कार्यक्रम में दबंगों की दबंगई सामने आई है। जिसमें कानून की सरेआम धज्जियां उड़ी है। दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दबंगों द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग किया जा है। बताया जा रहा कि, आत्मरक्षा के लिए मिले हुए हथियारों से इलाके में बर्चस्व कायम रखने के लिए भूमि पूजन में हवाई फायरिंग की घटनाओं को अंजाम  दिया गया है। 

जानकारी अनुसार फायरिंग कर दबंगों ने इलाके में दहशत कायम करने की कोशिश की है। मामला एक बड़े बिल्डर मौर्या होम्स के भूमि पूजन का है। हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करता है। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर ऑटोमैटिक हथियारों के साथ फायरिंग करने वाले कौन है और उन पर पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करेगी ।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks