PATNA CRIME - पटना में जीवा ज्वेलरी शॉप लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बताया कैसे की थी लूट की पूरी प्लानिंग
PATNA CRIME - पटना में बीते 31 जनवरी को ज्वेलरी शोरुम में हुई लूटकांड के मामले के पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
![PATNA CRIME - पटना में जीवा ज्वेलरी शॉप लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बताया कैसे की थी लूट की पूरी प्लानिंग PATNA CRIME - पटना में जीवा ज्वेलरी शॉप लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बताया कैसे की थी लूट की पूरी प्लानिंग](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/10Feb2025/10022025175253-0-9d4166c5-b61b-4713-a702-e92cc4082e13-2025175253.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA - राजधानी में दानापुर थाना क्षेत्र के सगुनामोड़ के समीप 11 दिन पहले हुए जीवा ज्वेलरी शॉप में डकैती मामले में पटना पुलिस ने मास्टर माइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बतादें कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से लूटे गए 40 लाख के हीरे की अंगूठी और 10 लाख के सोने के आभूषण जब्त किए थे।
जीवा ज्वेलरी शॉप डकैती मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर SIT गठित टीम द्वारा इस घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार रोहित कुमार और आकाश उर्फ सूरज को भोजपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भोजपुर के नारायणपुर के रहनेवाले रोहित ने इस लूटकांड की पूरी प्लानिंग की थी। जिसमें आकाश ने उसका साथ दिया था। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
इससे पहले पुलिस ने लूटकांड में भोजपुर की ही रहनेवाली आरती कुमारी और सरिता देवी को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से 31 पीस सोने एवं हीरे से कढ़ाई की हुई जेवरात जब्त किया था।
लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए बनी टीम में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज, प्रमुअनि चुनमुन कुमार, प्रमुअनि अरुण कुमार -1, बिहार एसटीएफ, सिपाही सुधांशु कुमार, विभूति सिंह, शंभू कुमार शामिल रहे।
गौरतलब हो कि बीते 31 जनवरी 2025 को दानापुर थानांतर्गत सगुनामोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में बड़ी लुट की घटना को अंजाम दिया जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी थी।
पटना से अनिल की रिपोर्ट