Bihar News: वैलेंटाइन वीक में प्रेमिका बन शातिर महिला ने नाबालिग छात्र को लगाया चूना, वीडियो कॉल पर कर दिया बड़ा कांड
Bihar News: वैलेंटाइन वीक में एक नाबालिग छात्र के साथ बड़ा कांड हो गया है। युवती से छात्र को प्रेमिका बन वीडियो कॉल किया और फिर...........
![छात्र हुआ सेक्सटाॅशन छात्र हुआ सेक्सटाॅशन](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/11Feb2025/11022025095123-0-3610a9c3-42f4-43bf-afc1-78733a5ef15d-2025095122.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Bihar News: राजधानी पटना में एक नाबालिग छात्र साइबर अपराधियों का शिकार हो गया है। छात्र को एक युवती ने अनजान नंबर से वीडियो कॉल किया और अश्लील बातें की। इस दौरान युवती ने स्क्रीनशॉट ले लिया और छात्र को ब्लैकमेल करने लगी। जिसके बाद साइबर अपराधियों ने छात्र को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ लिया। छात्र परिजनों से डरकर साइबर अपराधियों को 40 हजार रुपए भी दे दिया। वहीं जब खुलासा हुआ तो परिजनों में हड़कंप मच गया।
धमकी देकर पैसे ऐंठे
दरअसल, साइबर अपराधियों ने छात्र को धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वे स्क्रीनशॉट वायरल कर देंगे और उसके खिलाफ केस दर्ज करा देंगे। छात्र डर गया और उसने घर से ट्यूशन फीस के लिए आए 40 हजार रुपए साइबर अपराधी के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। जब कोचिंग संचालक ने छात्र के पिता को फीस जमा नहीं होने के बारे में बताया, तो मामला सामने आया। छात्र के पिता ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छात्र सेक्सटाॅशन का हुआ शिकार
बताया जा रहा है कि, नाबालिग छात्र को एक युवती ने अनजान नंबर से वीडियाे काॅल किया। छात्र ने कॉल को उठा लिया। जिसके बाद काॅल पर युवती ने छात्र से अश्लील बात की और कई अश्लील हरकत भी की। इसी बीच युवती ने स्क्रीन शाॅट ले लिया। जब तक छात्र कुछ समझ पाता वो सेक्सटाॅशन का शिकार हो गया था। जिसके बाग साइबर अपराधी ने स्क्रीन याॅट भेजकर नाबालिग छात्र काे युवती के जरिए ब्लैकमेल करने लगे और पैसे की मांग करने लगे। पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट