BIhar Crime - सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से नाराज होकर पत्नी को मार डाला, अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस

BIhar Crime - सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने को लेकर नाराज पति ने पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद वह गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करना चाह रहा था। लेकिन सही समय पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया।

पत्नी कीहत्या, सासाराम, सोशल मीडिया पर पोस्ट पर हत्या, Wife murdered, Sasaram, murder over post on social media
सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर पत्नी की हत्या की।- फोटो : RANJAN KUMAR

Sasaram - खबर रोहतास जिला के बिक्रमगज से है। जहां बिक्रमगंज के नटवार रोड स्थित वार्ड नंबर- 10 में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। मृतका का नाम ममता  देवी बताया गया है। वहीं मायके वालों ने पति पर ही ममता की हत्या का आरोप लगाया है। 

मृतक महिला ममता देवी के पिता का कहना है कि सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने पर उसकी बेटी की हत्या की गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के कारण उसकी बेटी का मोबाइल छीन कर भी उसके पति ने फेंक दिया था। इन्हीं सब कर्म से ममता की हत्या हुई है। आक्रोशित परिजनों ने मृतक के साथ को लेकर थाना पहुंच गए तथा और शोर शराबा शुरू कर दिया। इस दौरान सासाराम से बिक्रमगंज जाने वाली सड़क को जाम करने की भी कोशिश की गई। 

पुलिस से बहस करते मृतका के परिजन।

बता दें कि वारदात के बाद पति दीपू साह मृतक ममता देवी के शव को लेकर दास संस्कार के लिए बक्सर निकल गया था। लेकिन जैसे ही मायके के लोगों को सूचना मिली तो पुलिस से संपर्क किया गया। उसके बाद बक्सर पुलिस के सहयोग से शव को कब्जे में लिया गया एवं पुन: एंबुलेंस में बॉडी लेकर परिजन बिक्रमगंज थाना पहुंच गए। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के मामले में पति पर अपनी ही पत्नी की हत्या का यह आरोप लगा है। वही पत्नी के शव को एंबुलेंस में ही छोड़कर पति फरार हो गया। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के दो संतान भी है। वर्ष 2014 में इन दोनों की शादी हुई थी। लड़की राजपुर की रहने वाली थी। 

Report - ranjan kumar


Editor's Picks