Bihar News: सड़क हादसे में 8 बारातियों की मौत पर सीएम नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना, स्कॉर्पियोऔर ट्रैक्टर में हुई टक्कर

road accident in katihar- फोटो : news4nation

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में चांदपुर हनुमान मंदिर के पास स्कार्पियो और ट्रैक्टर में हुई टक्कर में 08 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में घायल हुये दो लोगों जिनका इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है, के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार सभी 10 लोग बारात जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 


स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर


दरअसल, पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी के ढ़िबरा बाजार से स्कॉर्पियो पर बारात पूर्णिया जिले के कोशकीपुर गांव  जा रहा था। इसी दौरान कुर्सेला थाना क्षेत्र के दियारा चांदपुर गांव के हनुमान मंदिर के समीप मक्के से लदा खड़े ट्रैक्टर में पीछे से स्कॉर्पियो का जोरदार टक्कर हो गया। बताया जाता है स्कॉर्पियो पहले सड़क किनारे रखे मक्के के ढेर पर चढ़ने से असंतुलित हो गया और इसके बाद कुछ ही दूरी पर खड़े ट्रैक्टर से जा टकराया।


10 में से 8 की मौत


स्कॉर्पियो में कुल 10 लोग सवार थे। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। कुर्सेला पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सभी मृतक और घायलों को पोठिया थाना क्षेत्र के समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जि