Bihar Crime: बिहार में हाई-प्रोफ़ाइल चोरी, बंद मकान को निशाना बनाकर चोरों ने मचाई दहशत

Bihar Crime: अपराध की दुनिया जैसी स्टाइल में एक हाई-प्रोफ़ाइल चोरी को अंजाम दिया गया। वारदात इतनी सफ़ाई से हुई कि मुहल्ले भर में दहशत और पुलिस महकमे में खलबली मच गई।...

बिहार में हाई-प्रोफ़ाइल चोरी- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में आए दिन चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है।  चोरों ने एक फ्लैट में घुसकर करीब 10 लाख रुपए के साथ गहने चुरा ली। बताया जा रहा है चोरों ने इस वारदात को प्रोफेशनल अंदाज में अंजाम दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नवटोला इलाके में अपराध की दुनिया जैसी स्टाइल में एक हाई-प्रोफ़ाइल चोरी को अंजाम दिया गया। वारदात इतनी सफ़ाई से हुई कि मुहल्ले भर में दहशत और पुलिस महकमे में खलबली मच गई। बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 10 लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया। मामला भाजपा से जुड़े दिग्गज नेताओं के परिवार से जुड़ा होने के कारण और भी सेंसेटिव माना जा रहा है।

यह वही मकान है जहाँ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. संजय पासवान, उनके भाई व नगर निगम के पूर्व मेयर अजय पासवान, तथा वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश का पैतृक आवास स्थित है। पूरा परिवार उस वक्त पटना में एक पारिवारिक कार्यक्रम भगीना की शादी में शामिल होने गया था। इसी ख़ाली वक़्त का फायदा उठाते हुए चोरों ने प्रोफ़ेशनल अंदाज़ में ऑपरेशन को अंजाम दिया और आराम से नौ-दो-ग्यारह हो गए।

चोरी का राज़ तब खुला जब रोज़ की तरह सफ़ाई करने वाली महिला घर पहुंची। उसने मुख्य दरवाज़े का टूटा ताला देखकर सन्न रह गई। बिना देर किए उसने परिवार को सूचना दी। खबर मिलते ही परिवार के सदस्य आनन-फ़ानन में पटना से दरभंगा लौट पड़े, और घर पहुंचते ही वहां का मंजर देखकर सकते में आ गए अलमारियाँ टूटी, सामान बिखरा और कीमती चीज़ें ग़ायब।

सूचना पर बहादुरपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फ़िंगरप्रिंट से लेकर फुटेज तक हर एंगल को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह “रूटीन चोरी” नहीं बल्कि सुनियोजित वारदात है, जिसे इलाके की स्थिति और परिवार की गैर-मौजूदगी की पूरी जानकारी के बाद अंजाम दिया गया।

इस बड़ी वारदात के बाद पूरे मुहल्ले में खौफ़ का माहौल है। लोग इसे मेसेज जैसी वारदात बता रहे हैं। उधर पुलिस ने दावा किया है कि टीम सक्रिय है और बहुत जल्द मुल्ज़िमों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर