नवादा में बेखौफ बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार, दस के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
नवादा में दो पक्षों में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं गोलीबारी की इस घटना का वीडियो भी वायरल है जिसमें हथियार लहराते बदमाश दिख रहे हैं.

Nawada News : नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के लीला बीघा गांव में 15 अप्रैल को दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश के कारण हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। थाना प्रभारी बसंत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर दो आरोपियों चंदन यादव और संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया। दोनों नालंदा जिले के निवासी हैं. वहीं दोनों पक्षों के 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए गए, और हथियारों की बरामदगी व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
दरअसल, 16 अप्रैल को घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक पक्ष द्वारा गोलीबारी दिखाई गई। यह वीडियो पुलिस के लिए अहम सबूत साबित हुआ, क्योंकि इसमें दोनों पक्षों से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पुलिस ने वीडियो वायरल होने से पहले ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, और अब इस वीडियो के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी, क्योंकि दोनों पक्षों के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश और हथियार बरामद करने के लिए लगातार प्रयासरत है। बता दे कि लीला बीघा में बेखौफ बदमाशों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना और मारपीट की गई है। आपसी रंजीत में घटना को अंजाम दिया गया है। जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है और वीडियो में देखा जा रहा है कि चार की संख्या में हथियार के साथ बदमाशों के द्वारा पेड़ के पास छुपाकर लगातार गोलीबारी दोनों तरफ से की जा रही है। जहां एक तरफ से गोलीबारी की वीडियो बनाई गई है तो दूसरे तरफ से किसी के द्वारा कोई वीडियो नहीं बनाई गई है।
इस घटना की जानकारी काशीचक थाना प्रभारी बसंत कुमार को मिली थी जिसके बाद 15 अप्रैल की रात छापामारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बसंत कुमार के द्वारा बताया गया कि सूचना मिलते ही नालंदा जिला में छापामारी करके दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट