Enforcement Directorate: प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में लगी आग, मचा कोहराम, देश के कई भ्रष्टाचार मामलों की जांच कर रहा ईडी
Enforcement Directorate: भारत में वित्तीय भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में आग लगने से कोहराम मच गया. हालांकि ईडी ऑफिस में लगी आग का कारण क्या था यह स्पष्ट नहीं है.

Enforcement Directorate: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में शनिवार रात आग लगने से कोहराम मच गया. आग लगने की यह घटना दक्षिण मुंबई के ‘बलार्ड एस्टेट’ इलाके में शनिवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय की इमारत में भीषण आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात दो बजकर 31 मिनट पर दमकल विभाग को कुरिमभॉय रोड पर ग्रैंड होटल के पास बहुमंजिला इमारत ‘कैसर-ए-हिंद’ में आग लगने की सूचना मिली। इसी इमारत में प्रवर्तन निदेशालय का कार्यालय है।
दमकल विभाग के कई दल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष ने पुष्टि की कि करीब साढ़े तीन बजे आग ‘स्तर-2’ तक बढ़ गई जिसे आम तौर पर भीषण आग माना जाता है।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि आग पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल तक सीमित रही। अधिकारी ने बताया कि आठ दमकल गाड़ियां, छह टैंकर, एक बचाव वैन, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और एक एम्बुलेंस समेत अन्य राहत संसाधनों को मौके पर तैनात किया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।