Patna Crime: गैंगस्टर की धमकी से पटना में सनसनी,पांच करोड़ की रंगदारी, न देने पर दरवाजे पर एनकाउंटर जैसे कत्ल की वार्निंग, बिहार पुलिस में जवान रह चुका है अपराधी
Patna Crime: पटना में बिल्डर से पाँच करोड़ रुपये की भारी-भरकम रंगदारी की मांग और इनकार करने पर कत्ल की खुली धमकी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। .....
Patna Crime: पटना में बिल्डर से पाँच करोड़ रुपये की भारी-भरकम रंगदारी की मांग और इनकार करने पर कत्ल की खुली धमकी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। जेनएक्स इंफ्रा होम्स प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर अनुपम कुमार ने इस सनसनीखेज मामले की लिखित शिकायत रूपसपुर थाने में दर्ज कराई है। उनका कहना है कि 4 दिसंबर की रात 8:10 बजे उनके मोबाइल पर एक अजनबी नंबर से कॉल आया। दूसरी तरफ की आवाज ने खुद को पुलिसकर्मी से गैंगस्टर बने कुख्यात लाली सिंह उर्फ वेद निधि के रूप में पेश किया।
अनुपम के मुताबिक, कॉलर ने बेहद दबंग लहजे में कहा कि वह शाहपुर थाना क्षेत्र के विवेक उर्फ छोटू से रूपसपुर नहर के पास जमीन खरीद रहे हैं—और जैसे ही उन्होंने इसकी पुष्टि की, आरोपी ने बेझिझक 5 करोड़ रुपये की रंगदारी ठोक दी। रकम न देने पर उसने दो दिनों के अंदर हत्या करवाने की धमकी दी। गैंगस्टर ने कहा कि दानापुर में जैसे दीपक मेहता का क़त्ल उसके दरवाज़े पर कराया था, उसी तरीक़े से तुम्हें और विवेक दोनों को खत्म करवा देंगे… इसे मज़ाक मत समझना।
इस धमकी भरी कॉल के बाद अनुपम ने अगले दिन आरोपी की जानकारी जुटाई और पता चला कि वेद निधि उर्फ लाली सिंह, राजपुर गेट नंबर 28 निवासी उमेश शर्मा का बेटा है। उसका इतिहास भी किसी फिल्मी विलेन से कम नहीं वह कभी बिहार पुलिस का जवान और पुलिस मेंस एसोसिएशन का पदाधिकारी था, लेकिन वर्दी में ही लूटपाट, मारपीट और हाई-प्रोफाइल धमकियों में शामिल रहने के आरोप में उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद वह पूरी तरह अपराध की दुनिया में उतर गया।
शिकायत के बाद रूपसपुर थाना पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। थानाध्यक्ष शशि भूषण ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है, छानबीन जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस का दावा है कि मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।
इस धमकी भरे प्रकरण ने दानापुर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना दिया है। लोग कह रहे हैं कि एक बर्खास्त पुलिसकर्मी का इस कदर गैंगस्टर बन जाना कानून व्यवस्था के लिए बड़ा सवाल खड़ा करता है।