Gaya Crime: अवैध खनन पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, 14 ट्रैक्टर जब्त, 70 लाख से अधिक का जुर्माना

Gaya Crime: अवैध बालू खनन पर नकेल कसने के लिए गया जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Gaya Crime
अवैध खनन पर प्रशासन का बड़ा एक्शन- फोटो : Reporter

Gaya Crime: अवैध बालू खनन पर नकेल कसने के लिए गया जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के संयुक्त निर्देश पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर भदेजा व भदेजी इलाके में अहले सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई सुबह 5 बजे से 7 बजे तक की गई।

अभियान के दौरान कुल 14 ट्रैक्टर जब्त किए गए, जो अवैध बालू खनन में लगे हुए थे। प्रशासन द्वारा सभी ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और खनन विभाग द्वारा 70 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने स्पष्ट किया कि “अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की जब्ती और जुर्माने की प्रक्रिया में तनिक भी कोताही नहीं बरती जाएगी। खनन और परिवहन विभाग की धाराओं के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।”

इसके अलावा, परिवहन विभाग की ओर से भी लगभग 10 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना वसूला गया है।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि औचक छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी अंचलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं से भी अवैध खनन की सूचना मिले, तो तत्काल कार्रवाई करें और दोषियों को बख्शा न जाए।प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे यदि किसी भी तरह की अवैध खनन गतिविधि की जानकारी रखते हों, तो उसे संबंधित अधिकारियों या पुलिस को तत्काल सूचित करें। गया जिले में कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने और पर्यावरण को बचाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार

Editor's Picks