Bihar Crime: खिलौनों की आड़ में 25 किलो हाइड्रोपोनिक वीड्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट बेनक़ाब

Bihar Crime: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब कस्टम विभाग ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफ़ाश कर दिया।

खिलौनों की आड़ में 25 किलो हाइड्रोपोनिक वीड्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार- फोटो : reporter

Bihar Crime: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब कस्टम विभाग ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफ़ाश कर दिया।गयाजी में  थाई एयर एशिया की फ्लाइट एफडी-122 से उतरे यात्रियों की तलाशी के दौरान 25 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड्स उच्च गुणवत्ता का प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया। इस हाई-प्रोफाइल कार्रवाई में दो महिलाओं समेत कुल पाँच तस्करों को गिरफ़्तार कर लिया गया, जिससे तस्करी की दुनिया में खलबली मच गई है।

कस्टम सूत्रों के मुताबिक, उड़ान के आगमन के बाद यात्रियों के बैग को एक्स-रे मशीन से गुज़ारा गया। स्कैनिंग के दौरान कुछ बैग संदिग्ध पाए गए। जब भौतिक जांच की गई, तो चालाकी की सारी परतें खुलती चली गईं। नशीला पदार्थ खिलौनों के डिब्बों में बेहद शातिराना ढंग से छिपाकर लाया गया था। ऊपर से खिलौनों के छोटे-छोटे पार्ट्स इस तरह सजाए गए थे कि पहली नज़र में कोई शक न हो। मगर ख़ाकी की पैनी नज़र ने इस साज़िश को नाकाम कर दिया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के अश्विनी कुमार द्विवेदी, गौरव विधुरी और गुलशन मीना के रूप में हुई है। वहीं पंजाब की रहने वाली मनप्रीत कौर और दिलप्रीत कौर को भी हिरासत में लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में अश्विनी कुमार द्विवेदी की भूमिका इस पूरे गिरोह के सरगना के तौर पर सामने आ रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह खेप किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के लिए लाई जा रही थी और इसके पीछे एक संगठित नेटवर्क सक्रिय है।

गया एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक अवधेश कुमार ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी आरोपितों से कस्टम विभाग गहन पूछताछ कर रहा है। तस्करी के रूट, विदेशी कनेक्शन और फंडिंग के तार खंगाले जा रहे हैं। मंगलवार को सभी आरोपितों को गया कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह कार्रवाई बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। यह मामला साफ़ इशारा करता है कि नशे के सौदागर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, मगर क़ानून का शिकंजा अब और सख़्त होता जा रहा है। गया एयरपोर्ट पर हुआ यह खुलासा ड्रग माफ़िया के लिए साफ़ पैग़ाम है क़ानून की पकड़ से बचना अब आसान नहीं।

रिपोर्ट- मनोज कुमार