Bihar Crime: मां संग मंदिर से लौट रही बेटी लापता, चंवर में शव बरामद, सबूत जुटा रही पुलिस

Bihar Crime: लछवार दुर्गा मंदिर में 21 नवंबर की शाम अपनी मां अलका देवी के साथ आरती करने के बाद अचानक लापता हुई छह वर्षीय कृति कुमारी का शव चंवर में मिला।

चवंर में मिला लापता छह वर्षीय बच्ची का शव - फोटो : social Media

Bihar Crime: लछवार दुर्गा मंदिर में 21 नवंबर की शाम अपनी मां अलका देवी के साथ आरती करने के बाद अचानक लापता हुई छह वर्षीय कृति कुमारी का शव मंगलवार सुबह नारायणपुर चंवर में मिला। खेतों में काम करने गए एक किसान ने चंवर के पानी में बदबू महसूस कर शव देखा, जिसके गले पर जख्म के निशान थे। पुलिस का अनुमान है कि कृति की हत्या गला दबाकर की गई होगी।बिहार के गोपालगंज जिले में एक हृदयविदारक वारदात ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। 

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा और एसआई अवधेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को तत्काल बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से खून के धब्बे, कपड़े और अन्य अहम नमूने सुरक्षित किए।

शव की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के भोरे गांव निवासी अरविंद राम की पुत्री के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार बच्ची अपनी मां के साथ मंदिर परिसर में स्थित किराए के मकान में रहती थी। बच्ची के लापता होने के बाद परिजन कई दिनों तक खोजबीन करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

ग्रामीणों और पुलिस के मुताबिक यह मामला अत्यंत गंभीर है और हत्या के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए पूरे इलाके में छानबीन जारी है। पुलिस का कहना है कि सावधानीपूर्वक जांच और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।यह दर्दनाक घटना पूरे गोपालगंज जिले में सदमे और चिंता का कारण बनी है, जहाँ लोगों में सुरक्षा को लेकर भारी बेचैनी है।