Bihar Crime: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, इलाके में दहशत

Bihar Crime: दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को निशाना बनाते हुए गोली चला दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर पलक झपकते ही फरार हो गए।

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आए। गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को निशाना बनाते हुए गोली चला दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर पलक झपकते ही फरार हो गए। गोली युवक के हाथ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। इस सनसनीखेज फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।

बताया जा रहा है कि अपराधी पहले से ही युवक की ताक में थे। जैसे ही युवक जिगना ढाला के पास पहुंचा, पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने रास्ता काटा और एक बदमाश ने सटाकर गोली दाग दी। गोली चलते ही आसपास के लोग सहम गए। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत की नज़ाकत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया है।

सूचना मिलते ही मीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को खंगालना शुरू किया। पुलिस ने चश्मदीदों से पूछताछ की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता खुद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल युवक से मुलाकात कर उसका बयान लेने की कोशिश की और डॉक्टरों से इलाज की तफसीलात जानीं।

एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि हर पहलू की तफ्तीश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। इस वारदात ने एक बार फिर गोपालगंज में कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। दिनदहाड़े गोलीबारी से आम लोगों में खौफ है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बदमाशों पर कानून का खौफ कब कायम होगा। पुलिस के दावे अपनी जगह हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि अपराधियों के हौसले अभी भी आसमान छू रहे हैं।

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा