Bihar Crime News:एनएच–22 पर 15 लाख की लूट, पल्सर गैंग ने फाइनेंस एजेंट को टारगेट बनाकर किया हिट,पुलिस विभाग में मची सनसनी

एनएच 22 पर 15 लाख लूट की वारदात इतनी तेजी से अंजाम दी गई कि आसपास मौजूद लोगों को समझ आने से पहले ही बदमाश पल्सर बाइक पर फरार मोड में हवा हो गए।

एनएच–22 पर 15 लाख की लूट- फोटो : reporter

Bihar Crime News:  एनएच 22 पर स्थित दिघी ओवरब्रिज के पास सोमवार की दोपहर माहौल अचानक हड़कंप में बदल गया, जब एक फाइनेंस कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से तीन अपराधियों ने फिल्मी अंदाज़ में 15 लाख रुपए लूट लिए।हाजीपुर–मुज़फ़्फ़रपुर  एनएच 22 पर  वारदात इतनी तेजी से अंजाम दी गई कि आसपास मौजूद लोगों को समझ आने से पहले ही बदमाश पल्सर बाइक पर फरार मोड में हवा हो गए।

फाइनेंस कर्मी के शोर मचाते ही लोग मौके पर जुटे, लेकिन तब तक गैंग ग़ायब हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एजेंट से पूछताछ कर लूट की पूरी ‘सीक्वेंस’ को समझने में लग गई। एजेंट ने बताया कि तीनों अपराधी पहले से ट्रैकिंग में थे और जैसे ही उसे रोकने का सही मौका मिला, उन्होंने बैग छीनकर तीन झटकों में ऑपरेशन क्लियर कर दिया।

पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि बदमाशों की बाइक, रूट और पहचान का कोई सुराग मिल सके। दिग्धी ओवरब्रिज के आस-पास लगी कैमरा फ़ीड में अपराधियों के भागने की दिशा का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है।

एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि कैश कलेक्शन एजेंट के पास से लगभग 15 लाख की लूट की पुष्टि हुई है। तीन अज्ञात अपराधी काले रंग की पल्सर बाइक से आए थे, एजेंट को टारगेट कर कैश लूटा और एनएच के भीड़भाड़ वाले रूट का फायदा उठाकर फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम  गठित की गई है, जो बदमाशों के नेटवर्क, संभावित छुपने के ठिकानों, और रूट मैपिंग पर काम कर रही है। टीम तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के सहारे त्वरित कार्रवाई करेगी, ताकि गैंग तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।

हाजीपुर में इस हाई-प्रोफाइल लूट के बाद लोग दहशत में हैं और सवाल उठ रहा है कि क्या एनएच–22 पर एक्टिव पल्सर गैंग की यह टेस्ट रन’ थी, या किसी बड़े नेटवर्क की प्लान्ड मूवमेंट?

ऋषभ कुमार का रिपोर्ट