Crime News: ड्रम में पति के 14 टुकड़े, शिमला में शादी, मनाली में हनीमून... मुस्कान-साहिल का खौफनाक प्लान!

मेरठ में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसमें मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी। उसने पति के 14 टुकड़े कर उसे ड्रम में पैक कर दिया।

crime news

Meerut Crime News: प्यार में अंधी मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या कर दी और फिर प्रेमी साहिल के साथ नई जिंदगी शुरू करने के लिए खूनी खेल खेला। उसने सौरभ के शव को 14 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दिया और ऊपर से सीमेंट डालकर छिपाने की कोशिश की। इसके बाद दोनों ने शिमला में शादी कर ली और मनाली में हनीमून के लिए निकल पड़े। लेकिन किस्मत ने उनके राज को ज्यादा दिनों तक छिपाए नहीं रखा। पुलिस ने इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया।


शादी और हनीमून के लिए पहले पति को मारा

पुलिस जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल ने अपनी साजिश को अंजाम देने का फैसला पहले ही कर लिया था। सौरभ को रास्ते से हटाने के बाद उन्होंने शादी और हनीमून की पूरी तैयारी कर ली थी। दोनों ने शिमला के एक मंदिर में शादी की और फिर हनीमून के लिए मनाली चले गए। ऑनलाइन होटल बुकिंग से लेकर नए कपड़ों की शॉपिंग तक, शादी और हनीमून के लिए सबकुछ कर लिया गया था। 


ड्रम नहीं उठा तो बुलाए मजदूर

मनाली से लौटने के बाद मुस्कान और साहिल ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। मंगलवार सुबह दोनों ने ड्रम उठाकर फेंकने की कोशिश की, लेकिन ड्रम इतना भारी था कि वे उसे उठा नहीं पाए। इसके बाद मुस्कान ने चार मजदूरों को बुलाया। लेकिन मजदूर भी ड्रम नहीं उठा पाए। घर के बाहर ई-रिक्शा खड़ी थी, लेकिन जब ड्रम नहीं निकला तो मजदूर वापस लौट आए। इस ड्रम ने आखिरकार मुस्कान और साहिल की साजिश को उजागर कर दिया।



अकेली रह गई मासूम पीहू

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पांच साल की मासूम पीहू की जिंदगी बिखर गई। 28 फरवरी को पीहू ने अपने माता-पिता के साथ अपना जन्मदिन मनाया। मासूम को क्या पता था कि यह उसके माता-पिता के साथ उसका आखिरी जन्मदिन होगा। अब सौरभ इस दुनिया में नहीं है और मुस्कान जेल की सलाखों के पीछे है। फिलहाल पीहू को मुस्कान की मां कविता रस्तोगी के पास रखा गया है। हालांकि सौरभ की मां रेनू का कहना है कि वह अपने बेटे की आखिरी निशानी के तौर पर पीहू को अपने पास ही रखेंगी।


ऐसे खुला हत्या का राज

मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने मामले को दबाने की पूरी कोशिश की। लेकिन जब वे ड्रम को ठिकाने लगाने में नाकाम रहे और ई-रिक्शा बार-बार घर के बाहर खड़ा होने लगा तो पड़ोसियों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घर से ड्रम बरामद किया तो उसमें सौरभ के शरीर के 14 टुकड़े मिले, जिन पर सीमेंट की मोटी परत लगी हुई थी।


कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब इस सनसनीखेज हत्याकांड की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात में कोई और तो शामिल नहीं था।

Editor's Picks