Crime In Katihar:बाइक सवार अपराधियों नें युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दिया. गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ..

अपराधियों का तांडव- फोटो : Reporter

Crime In Katihar: कटिहार में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर में हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खाद व्यवसाय से जुड़े उत्तम कुमार मंडल सूद का भी काम करते थे। शनिवार की रात जब वह घर लौट रहे थे, तभी रामचंद्रपुर चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। पहली गोली उनके मुंह में लगी, जबकि दूसरी गोली हाथ की उंगली में लगी।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल उत्तम को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, उत्तम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, इसलिए गोली मारने की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह