झारखंड में कोयला खदान में हुआ बड़ा हादसा, अब तक तीन की मौत, कई मजदूरों के फंसे होने से मचा कोहराम
Coal Mine Collapse : कोयला खदान में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोगों के फंसे होने की सूचना है. यह घटना झारखंड के रामगढ़ में हुई है. जानकारी के अनुसार,कोयला खदान ने अवैध रूप से खनन हो रहा था. सीसीएल ने यहां कोयला खदान का काम बंद कर दिया था, इसके बावजूद 10 लोग कोयला खदान में काम कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि रामगढ़ के कुजू के महुआ टुंगरी इलाके में अवैध कोयला खनन का काम हो रहा था. खान धंसने की यह घटना शुक्रवार रात हुई. वहीं शनिवार सुबह लोगों को इसकी जानकारी मिली. इसमें मृतकों की पहचान वकील करमाली,, इम्तियाज और निर्मल मुंडा के रूप में हुई है. हादसे का कारण बारिश के कारण कोयला खदान भरभराकर धंस जाना बताया जा रहा है. इस दौरान 10 में से 3 मजदूरों की मौत हो गई.
घटना के बाद सबसे पहले स्थानीय लोगों द्वारा राहत-बचाव कार्य शुरू किया. इसमें तीन लोगों के शव बरामद होने के बाद अन्य लोगों की तलाश की जा रही है जो लापता बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस सहित अन्य लोग भी घटना स्थल पर पहुंचकर मलबे को साफ़ करा रहे हैं. इससे मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश हो पायेगी.