आईटीबीपी जवान ने पिता को मारी गोली, फिर स्वयं को भी गोली मारकर की आत्महत्या

आईटीबीपी जवान ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, जवान ने खुुद को भी गोली मारकर जान दे दी।

Lakhisarai : बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला में मंगलवार को एक गंभीर और हृदयविदारक घटना के कारण पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीबीपी में तैनात जवान, जिसका पुकारू नाम लाटो बताया जाता है, ने घरेलू विवाद के बीच अपने पिता उदय सिंह को गोली मार दी। इसके तुरंत बाद जवान ने स्वयं को भी गोली मार ली।

घटनास्थल पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि दोनों को गोली लगने की आवाज सुनते ही लोग मौके पर पहुंचे, किंतु तब तक पिता और पुत्र दोनों की स्थिति गंभीर हो चुकी थी। बाद में दोनों ने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही बड़हिया पुलिस दल मौके पर पहुंचा, पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस ने हथियार को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। वारदात के पीछे का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान घरेलू तनाव की ओर संकेत कर रहा है।

ग्रामीणों व परिजनों में इस घटना को लेकर गहरा सदमा व्याप्त है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

रिपोर्ट - कमलेश कुमार