Husband Murder: पत्नी के 'वो' ने रचा खूनी खेल, 50 हजार खर्च कर महबूबा के लिए रचा साजिश का ऐसा जाल पुलिस भी हो गई हैरान,ऐसे हुआ पर्दाफाश

Husband Murder:एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी के आशिक ने प्रेम-प्रसंग के चलते उसके पति को मौत के घाट उतार दिया.

पत्नी के 'वो' ने रचा खूनी खेल- फोटो : social Media

Husband Murder: बिहार के कैमूर जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें एक पति की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी द्वारा करवाई गई। इस मामले में आरोपी ने उत्तर प्रदेश से दो सुपारी किलर को 50 हजार रुपये देकर बुलाया था। मृतक का नाम भोगा बिंद था, जिसकी उम्र 50 वर्ष थी। उसे गोली मारकर हत्या की गई, और यह घटना मोहनिया के रामगढ़ स्थित गांव में हुई।

आरोपी मुन्ना पांडेय, जो कि मृतक भोगा बिंद की पत्नी का प्रेमी था, ने भोगा को मरवाने के लिए सुपारी किलर को हायर किया। मुन्ना और भोगा की पत्नी के बीच पिछले पांच वर्षों से अवैध संबंध थे, और जब भोगा को इस बारे में पता चला तो उसने मुन्ना को सार्वजनिक रूप से गालियाँ दीं। इससे परेशान होकर मुन्ना ने भोगा की हत्या करने का निर्णय लिया1.

भोगा बिंद की हत्या के बाद उसके बेटे राजेश बिंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुन्ना पांडेय को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान मुन्ना ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और बताया कि उसने यूपी से दो शूटर बुलाए थे. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं।

इस मामले में पुलिस ने अभी तक मृतक की पत्नी पर कोई आरोप नहीं लगाया है, क्योंकि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, जांच जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है.