Bihar fake police: नकली पुलिस बनकर लोगों से वसूलते थे रकम, बिहार में असली पुलिस ने तीन को दबोचा, बड़े गिरोह का हुआ भंडाफोड़

Bihar fake police: बिहार में कानून की वर्दी को दागदार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां नकली पुलिस टीम बनकर लोगों को डराने-धमकाने वाले गिरोह को असली पुलिस ने धर दबोचा।

नकली पुलिस बनकर लोगों से वसूलते थे रकम- फोटो : reporter

Bihar fake police: बिहार में कानून की वर्दी को दागदार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां नकली पुलिस टीम बनकर लोगों को डराने-धमकाने वाले गिरोह को असली पुलिस ने धर दबोचा। यह मामला कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के मोरसडा गांव से जुड़ा है, जिसने पूरे जिले में हड़कंप और चर्चा का माहौल बना दिया है।

जानकारी के मुताबिक, मोरसडा गांव निवासी राहिल, जो गांव में किराना दुकान चलाता है, बीती रात अपनी दुकान पर मौजूद था। तभी अचानक एक सफेद गाड़ी में सवार चार लोग वहां पहुंचे। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उन्होंने दावा किया कि बड़ा बाबू ने राहिल को बुलाया है। इसके बाद बदमाशों ने जबरन राहिल को खींचकर गाड़ी में बैठाने की कोशिश की।

अचानक मचे शोर-शराबे और हंगामे से गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। जब ग्रामीणों ने सवाल-जवाब शुरू किया तो नकली पुलिस टीम की कहानी लड़खड़ाने लगी। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग किराना दुकान में कोडीन सिरप बेचने का आरोप लगाकर दबाव बनाने पहुंचे थे। लेकिन असली चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि इस कथित पुलिस टीम में सिर्फ एक ही असली पुलिसकर्मी था।

इस गिरोह में शामिल पुलिसकर्मी की पहचान फलका थाना में अनुबंध पर तैनात ड्राइवर अमन कुमार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी के अनुसार अमन छुट्टी लेकर घर गया हुआ था, बावजूद इसके वह इस आपराधिक साजिश में शामिल पाया गया। सूचना मिलते ही असली पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने सफेद गाड़ी समेत कई अहम सुराग भी जुटाए हैं और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सिर्फ जालसाजी का नहीं, बल्कि वर्दी की आड़ में जनता में खौफ पैदा करने की गंभीर साजिश है।

नकली पुलिस बनकर की गई इस गलत करतूत के बाद जब असली पुलिस ने ही गिरोह को गिरफ्तार किया, तो यह खबर पूरे कटिहार जिले में आग की तरह फैल गई। पुलिस का साफ संदेश है कानून की आड़ लेकर जुर्म करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह