Bihar Crime: बुलेट सवार अपराधियों का तांडव, युवक को घर के सामने मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर
Bihar Crime: बुलेट सवार तीन युवकों ने एक युवक को उसके ही घर के सामने गोली मार दी।...
Bihar Crime: बिहार के कटिहार जिले में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली है। बीती रात नगर थाना क्षेत्र के फसिया टोला बालूगंज मोहल्ले में बुलेट सवार तीन युवकों ने एक युवक को उसके ही घर के सामने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान सोनू पासवान के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोनू पासवान रोज़ की तरह अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी मोहल्ले के ही तीन युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और अचानक गोली चला दी। गोली लगते ही सोनू लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ से स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर सोनू को पहले से पहचानते थे और उनके बीच पहले भी कहासुनी या विवाद हो चुका था। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने अब तक नहीं की है।
कटिहार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। नगर थानाध्यक्ष के अनुसार, आरोपितों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर हमलावरों की गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई कर रही है।इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग अपराधियों के हौसले बुलंद होने पर नाराज़गी जता रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कटिहार में लगातार हो रही फायरिंग और आपराधिक घटनाएं, प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती बन चुकी हैं। यह वारदात एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था की जर्जर स्थिति को उजागर करती है, जहाँ आम नागरिक घर के बाहर भी सुरक्षित नहीं हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह