Bihar Crime: चोली के पीछे क्या है...नशीली शराब, सीएम नीतीश की शराबबंदी का जानिए हाल

Bihar Crime: बिहार पुलिस ने एक महिला को पकड़ कर जब तलाशी शुरु की तो उसके होश फाख्ता हो गए....

liquor ban
चोली के पीछे क्या है- फोटो : Reporter

Bihar Crime:बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी के लिए तस्कर लगातार नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। कटिहार उत्पाद विभाग ने हाल ही में एक महिला तस्कर द्वारा शराब छिपाने के अनोखे तरीके का भंडाफोड़ किया है, जिसने अधिकारियों को भी हैरानी में डाल दिया।

घटना मनिहारी प्रखंड के मनिया स्टेशन के पास की है, जहां उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला यात्री ट्रेन में शराब की तस्करी कर रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग ने मनिया स्टेशन पर महिला कांस्टेबल की मदद से संदिग्ध महिला को रोका और तलाशी ली।

जब उस महिला से पूछताछ शुरू हुई और तलाशी के दौरान उससे बुर्का हटवाया गया, तो एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। महिला ने अपने शरीर पर सेलोटेप के सहारे लगभग नौ लीटर अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक बांध रखे थे, जिन्हें छिपाने के लिए उसने बुर्का पहन रखा था। यह तस्करी का एक बेहद नया और चौंकाने वाला तरीका था, जिसे देखकर अधिकारी भी दंग रह गए।

गिरफ्तार महिला की पहचान संध्या देवी, निवासी माझेली गांव, जिला कटिहार के रूप में की गई है। संध्या देवी पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से ट्रेन के ज़रिए शराब लेकर बिहार ला रही थी। पूछताछ में उसने शराब तस्करी की बात स्वीकार कर ली है।

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला के खिलाफ बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शराब के सभी पैकेट जब्त कर लिए गए हैं और तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।


Editor's Picks