बिहार में सफेद जहर और कट्टे का काला साम्राज्य ध्वस्त, दबोचे गए चार अन्तरराज्यीय बदमाश, ऑपरेशन क्लीन से तस्करों में हड़कंप

Bihar Crime: बिहार पुलिस ने अवैध हथियार और सूखे नशे के काले कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है।...

बिहार में सफेद जहर और कट्टे का काला साम्राज्य ध्वस्त- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार पुलिस ने अपराध की अंधेरी गलियों में पनप रहे नशे और नाजायज असलहों के काले कारोबार पर करारा वार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी टोला और डहेरिया के साथ-साथ भागलपुर के नवगछिया में एक साथ की गई ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस ने उस गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लंबे अरसे से इलाके को स्मैक, ब्राउन शुगर और देसी हथियारों से ज़हरीला बना रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर हरकत में आई कटिहार पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी। जैसे ही पुलिस टीम ने ठिकानों को घेरा, बदमाशों में अफरातफरी मच गई, लेकिन खाकी के शिकंजे से कोई बच नहीं सका। तलाशी के दौरान तीन देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, करीब 109 ग्राम स्मैक, ब्राउन शुगर, गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, कई मोबाइल फोन और लाखों रुपये नकद बरामद किए गए। यह बरामदगी इस बात का साफ सबूत है कि गिरोह न सिर्फ नशे का सौदागर था, बल्कि हथियारों के दम पर अपना नेटवर्क चला रहा था।

इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से चार अन्तरराज्यीय अपराधियों को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि ये बदमाश बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में भी अपने संपर्क फैला चुके थे और सीमावर्ती इलाकों से नशे और हथियार की खेप मंगाकर कटिहार व आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। इनके नेटवर्क में कई छोटे-बड़े गुर्गे भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लंबे समय से अवैध हथियार और सूखे नशे के कारोबार में लिप्त थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनका नेटवर्क किन-किन जिलों और राज्यों तक फैला है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बरामद हथियारों का इस्तेमाल किन वारदातों में हुआ है।

एसपी ने साफ कहा कि कटिहार पुलिस नशे और अपराध के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। फिलहाल, इस कार्रवाई के बाद इलाके के अपराधियों में दहशत और आम लोगों में राहत का माहौल है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह