Bihar Crime: डिजिटल ठगी का अड्डा बना बैंक खाता! एक महीने में 1 करोड़95 लाख की ऑनलाइन ठगी,युवक का खाता फ्रीज
Bihar Crime: बिहार से साइबर अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा और आम खाताधारकों की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।...
Bihar Crime: बिहार से साइबर अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा और आम खाताधारकों की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खगड़िया के नयागांव शिरोमणी टोला निवासी युवक के बैंक खाते से महज एक महीने के भीतर करीब ₹1.95 करोड़ की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली गई, जबकि खाताधारक को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामले के उजागर होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है।
पीड़ित युवक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि उन्होंने दिसंबर 2025 में खगड़िया स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में बचत और चालू खाता खुलवाया था। उनका मकसद बैंक से लोन लेकर स्व-रोजगार शुरू करने का था। खाता खुलवाते समय ₹26 हजार की शुरुआती राशि जमा की गई थी। बैंक की ओर से एटीएम कार्ड, चेकबुक और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी।
राजेश के मुताबिक, लोन स्वीकृत नहीं होने के कारण उनका व्यवसाय शुरू नहीं हो सका और खाता लगभग निष्क्रिय ही रहा। इसी बीच किसी अज्ञात साइबर ठग ने उनके खाते को अपना खेल का मैदान बना लिया। सोमवार को उनके ई-मेल पर साइबर क्राइम से जुड़ा नोटिस आया, जिसके बाद वे सकते में आ गए। आनन-फानन में जब उन्होंने बैंक शाखा से खाता विवरण निकलवाया, तो होश उड़ गए। खाते से करीब ₹1.94 से ₹1.95 करोड़ तक का संदिग्ध ऑनलाइन लेन-देन हो चुका था और फिलहाल खाते में ₹7.49 लाख का माइनस बैलेंस दिख रहा है।
पीड़ित ने साफ कहा कि उन्होंने न तो इतना बड़ा कोई लेन-देन किया और न ही किसी को ओटीपी, पिन या पासवर्ड साझा किया। उनका आरोप है कि यह पूरा मामला सुनियोजित साइबर फ्रॉड और बैंकिंग सिस्टम के दुरुपयोग का है।
बैंक प्रबंधन की ओर से एक्सिस बैंक, खगड़िया शाखा के सहायक प्रबंधक गोलू कुमार ने बताया कि शिकायत मिलते ही एहतियातन खाता फ्रीज कर दिया गया है और साइबर थाना को इसकी सूचना दे दी गई है। बैंक हर स्तर पर जांच में सहयोग करेगा।
वहीं साइबर डीएसपी निशांत गौरव ने कहा कि औपचारिक सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू की जाएगी। फिलहाल यह मामला साइबर पुलिस की जांच के दायरे में आने की प्रतीक्षा में है, लेकिन इस डिजिटल लूट ने एक बार फिर ऑनलाइन ठगी के बढ़ते खतरे को उजागर कर दिया है।
रिपोर्ट- अमित कुमार