Bihar Crime: मोतीहारी में बेख़ौफ लूट की वारदात, सीएसपी संचालक से लाखों की लूट, भागते अपराधियों ने दो को मारी गोली

Bihar Crimeएक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आए, जहां हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने सरेशाम बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी।

सीएसपी संचालक से लाखों की लूट- फोटो : reporter

Bihar Crime: मोतीहारी में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आए, जहां हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने सरेशाम बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। महुअवा थाना क्षेत्र के कनकेटवा चौक पर शुक्रवार देर रात सीएसपी संचालक विजय कुमार से तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 2 लाख 78 हजार रुपये लूट लिए। वारदात के बाद भागते समय अपराधियों ने पीछा किए जाने के शक में दो राहगीरों को गोली मारकर जख्मी कर दिया।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गए। जख्मी दोनों व्यक्तियों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है। घायलों में एक की पहचान चौकीदार के पुत्र के रूप में की गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उनका पीछा शुरू किया।

पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा यह रहा कि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर तीनों अपराधियों को खदेड़ कर दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त आपाची बाइक, हथियार और लूटी गई पूरी राशि भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है और इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गिरोह का आपराधिक नेटवर्क कितना बड़ा है और इससे पहले किन-किन वारदातों में ये शामिल रहे हैं। पुलिस का दावा है कि इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में सख़्त संदेश गया है कि कानून से बचना अब आसान नहीं होगा।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार