थानेदार के काम से बिहार पुलिस शर्मसार, DIG ने पकड़ ली ये गलती, कर दिया सस्पेंड, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
Bihar Police Inspector suspended: SC/ST एक्ट के संवेदनशील मामले में की गई भारी लापरवाही पकड़े जाने पर डीआईजी ने थानेदार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
Bihar Police Inspector suspended: SC/ST एक्ट के संवेदनशील मामले में की गई भारी लापरवाही पकड़े जाने पर डीआईजी ने थानेदार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। यह कदम पुलिस विभाग में सख्त अनुशासन का इशारा माना जा रहा है।चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने ऐसा कड़ाका दिखाया कि पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मोतीहारी के कल्याणपुर थानेदार जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
डीआईजी द्वारा की गई समीक्षा में सामने आया कि 15 नवंबर को दर्ज कल्याणपुर थाना कांड संख्या 205/25 और 206/25 की जांच में थानेदार ने न सिर्फ गलत धाराएं लगाईं, बल्कि पूरे केस को गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश भी की। आरोप है कि उन्होंने ऐसी तकनीकी गलतियाँ कीं, जिससे अभियोजन पक्ष के साक्ष्य कमजोर पड़ सकते थे। यह कार्रवाई थानेदार की संदिग्ध कार्यशैली का गंभीर संकेत माना गया।
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डीआईजी के आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि समीक्षा रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण तथ्यों को थानेदार ने सही तरह से अंकित नहीं किया था। यह लापरवाही न केवल कानून की दृष्टि में गंभीर है, बल्कि SC/ST एक्ट जैसे मामलों में न्यायिक प्रक्रिया को सीधे प्रभावित करती है।
सस्पेंशन के बाद थानेदार को निलंबित अवधि में केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, डीआईजी की इस कड़ी कार्रवाई से उन अधिकारियों में हड़कंप मचा है जो संवेदनशील मामलों में ढिलाई बरतते रहे हैं। कई थानों में अब जांच-पड़ताल और केस डायरी अपडेट को लेकर अलर्ट मोड जारी कर दिया गया है।
चंपारण रेंज में डीआईजी हरिकिशोर राय की यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि कानून से खिलवाड़ या कांड को कमजोर करने की कोशिश पर अब सीधी गाज गिरेगी।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार