वैशाली में नए साल पर खूनी संघर्ष: छपरा के युवक की पीट-पीटकर हत्या, हाईवे पर घंटों प्रदर्शन

वैशाली में नए साल के जश्न के दौरान एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। छपरा से पिकनिक मनाने आए एक युवक की मामूली विवाद के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

युवक की पीट पीटकर की हत्या- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - बिहार के वैशाली में नए साल के जश्न के दौरान एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। छपरा से पिकनिक मनाने आए एक युवक की मामूली बात पर हुई बहस के बाद बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों और परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। 

पैर में बाइक सटने के विवाद ने लिया तूल 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छपरा के भेल्दी निवासी लालबहादुर राम अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने वैशाली आए थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय युवकों की बाइक लालबहादुर के पैर में सट गई, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ। हालांकि उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन कुछ देर बाद आरोपियों ने संगठित होकर हमला बोल दिया।

हथियारों और रॉड से लैस बदमाशों का तांडव

प्रत्यक्षदर्शियों और भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र रौशन के अनुसार, लगभग एक दर्जन की संख्या में पहुंचे युवकों ने लालबहादुर को घेर लिया। हमलावर अपने साथ लोहे की रॉड, चैन, बेल्ट और अन्य हथियार लेकर आए थे। उन्होंने लालबहादुर को तब तक बेरहमी से पीटा जब तक कि वह अचेत नहीं हो गया। गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हाईवे जाम और पुलिस की कार्रवाई 

युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ लालगंज-मुजफ्फरपुर एसएच-74 को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

सीसीटीवी से होगी आरोपियों की पहचान 

एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Report - Rishav kumar