Bihar Crime: धधकते गिरोह का पर्दाफाश, मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियारों की काली मंडी का खुला राज

Bihar Crime:पुलिस ने एक ऐसी कार्रवाई अंजाम दी, जिसने अपराध की अंडरवर्ल्ड दुनिया में खलबली मचा दी है। पुलिस की कार्रवाई ने ग़ैरक़ानूनी हथियार कारोबार की रीढ़ पर सीधा वार किया है...

हथियारों की काली मंडी का खुला राज- फोटो : reporter

Bihar Crime:पुलिस ने एक ऐसी कार्रवाई अंजाम दी, जिसने अपराध की अंडरवर्ल्ड दुनिया में खलबली मचा दी है। गुप्त ख़ुफ़िया इनपुट पर मुंगेर के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र में के मनियारचक के एक घर में छापा मारकर पुलिस ने जिस मिनी गन फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, वह लंबे समय से हथियारों की ग़ैरक़ानूनी काम का अड्डा बना हुआ था। थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई इस रेड के दौरान अनिल मंडल के ठिकाने से वह सब बरामद हुआ जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाए ,19 पीस अर्द्धनिर्मित बैरल, 10 बट, 19 स्प्रिंग प्लेट, 18 ट्रिगर, 19 चैम्बर प्लेट और हथियार बनाने के नाजुक औज़ारों की भरमार। यह पूरा सेटअप मानो एक अंडरग्राउंड हथियार वर्कशॉप की तस्वीर पेश कर रहा था।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने अनिल मंडल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जो अपने घर को एक मिनी फ़ैक्ट्री में तब्दील कर अवैध असलहों को फिनिशिंग टच देकर तस्करों की काली दुनिया तक पहुँचाता था। उसके काम करने का तरीका बिल्कुल गुप्त नेटवर्क जैसा था, पार्ट्स बाहर से मंगाना, घर में कच्चे माल को असलहा बनाना और फिर डीलरों तक सप्लाई करना। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह यह अर्द्धनिर्मित पार्ट्स कहााँ से लाता था और फिनिश्ड हथियार किन-किन गिरोहों के पास भेजता था।

थानाध्यक्ष के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क एक बड़े हथियार सिंडिकेट का हिस्सा हो सकता है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई ने ग़ैरक़ानूनी हथियार कारोबार की रीढ़ पर सीधा वार किया है, लेकिन साथ ही इस काली मंडी के और भी कई राज़ खुलने बाकी हैं।

रिपोर्ट- इम्तियाज खान